भोपाल। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें दिल्ली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इसे लेकर AICC की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

बता दें कि मीनाक्षी नटराजन मंदसौर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रही हैं। साल 2009 में उन्होंने भाजपा का अभेद किया बन चुके मंदसौर से अपना पहला चुनाव लड़ा और 30 हजार 819 वोटों से जीत दर्ज की थी।