नीमच! एमओएस उल्लघंन सेटलमेंट को लेकर सुर्खियों में आये पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी ने लोकायुक्त द्वारा की गई सवा लाख की रिश्वत मामले को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन कांग्रेस कार्यालय पर किया लेकिन इसकी अनुमति कांग्रेस द्वारा नही दिये जाने पर साबिर ने अपनी कुर्सियां बाहर लगा ली।

जिला कांग्रेस कमेटी नीमच और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के लिए अनुमति ना दिए जाने के बाद वार्ड नंबर 20 के पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी ने गांधी भवन के बाहर ही कुर्सियां जमा दी। गांधी भवन के बाहर मेन गेट के ताले लगा दिए गए है। गांधी भवन के भीतर राकेश अहीर,मोनू लोक्स, महेश वीरवाल, विकास यादव और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद है। साबिर मसूदी ने आज उज्जैन लोकायुक्त द्वारा उनके खिलाफ की कार्रवाई को लेकर प्रेस वार्ता बुलाई है। लेकिन कांग्रेस गांधी भवन में साबिर मसूदी की प्रेस वार्ता आयोजित होने देना नहीं चाहती।सुनिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स का क्या कहना है