भीलवाड़ा की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक मामले में पिछले 1 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत गुलाबपुरा थाना सर्किल के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये आरोपी 1 साल से फरार चल रहा था।
यह था मामला
22 अक्टूबर 2023 को गुलाबपुरा पुलिस ने एक सफेद रंग की टाटा 407 गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 235 पेटी जप्त की थी और आरोपी शिवलाल चैधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जांच के दौरान के दौरान अभियुक्त शिवलाल के विरुद्ध चालान पेश किया गया। इस मामले में शामिल एक और आरोपी हीरालाल की पुलिस तलाश कर रही थी। इसे 19 दिसंबर 2024 को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यह थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी पूरणमल, एएसआई सुंदरम, कॉन्स्टेबल मुकेश, विजयपाल, शंभू सिंह।
इनको किया गिरफ्तार
आरोपी हीरालाल पिता उदयलाल (50) निवासी विजय सिंह पथिक नगर उदयपुर।
शिवलाल चौधरी पिता कालूलाल चौधरी (35) निवासी उदयपुर ( इसे पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था)।