नीमच में शनिवार दोपहर शहर के विजय टॉकीज चौराहा पर स्थित मुरैना गजक भंडार दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची। जहां टीम ने दुकानदार से गजक निर्माण के लिए जारी किया लाइसेंस मांगा। मगर दुकानदार के पास कोई भी दस्तावेज या लाइसेंस नहीं पाया गया। जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया है।
दरअसल कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जगह-जगह खाद्य पदार्थों के सैंपल ले रही हैं और निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में टीम शनिवार को उक्त दुकान पर पहुंची थी। करीब एक माह से शहर के बीचों-बीच यह दुकान संचालित हो रही है।
कार्रवाई के दौरान मुरैना गजक भंडार के संचालक विदिशा निवासी गौरव राय भी मौजूद रहे। जोकि दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गजक के सैंपल भी लिए है, जिन्हें लैब में टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।