नीमच । दशहरा मैदान पर आयोजित 9 दिवसीय सनातन सर्वधर्म भैरव भक्ति महोत्सव को लेकर पूरे प्रदेश के साथ देश विदेश में इस महोत्सव की तारिफ हो रही है। आयोजन में राष्ट संत डॉ. वसंत विजय जी महाराज के मार्गदर्शन में कई धार्मिक अनुष्ठान और सामाजिक कार्य भी किए गए ।
इस मौके पर नीमच में एक शानदार रंगोली बनाई गई है जो एशिया और इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हुई है. ये रंगोली 84 हजार वर्गफुट में बनाई गई और इसे बनाने में 100 घंटे का समय और 26 टन रंग का इस्तेमाल हुआ. ये रंगोली 22 नवंबर को इंदौर के कलाकारों ने बनाई थी. इसमें देश के 28 राज्यों के लगभग 100 महापुरुषों, संतों, क्रांतिकारियों और नेताओं के चित्र उकेरे गए थे. ये रंगोली Aisa Book of World Record और India Book of World Record में नाम दर्ज करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बन गई है ।
वही इस आयोजन को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बीजेपी नेता राकेश जैन पप्पू व भारतीय बटुक भैरव भक्त मण्डल कृष्णगिरी (शाखा नीमच) को बधाई दी उन्होने पत्र में कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि नीमच में सामाजिक समरसता सनातन सर्वधर्म भैरव महोत्सव का आयोजन किया गया।
राष्ट्रसंत डॉ. श्री वसंत विजय जी महाराज के मुखारबिंद से श्री भैरव महापुराण कथा एवं कष्ट हरण महायज्ञ आयोजित हुआ, जिसका लाभ बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों ने लिया। आपके द्वारा आराधना, साधना और मंत्रोच्चार द्वारा पीड़ित मानवता के कष्टहरण हेतु किए जा रहे अनुष्ठान सराहनीय योग्य है। ईश्वर से कामना करता हूँ कि आपके माध्यम से पीड़ितजन सुखमय, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन को प्राप्त करें। राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजय जी महाराज के सानिध्य में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को समर्पित रंगोली और भैरव नाथ को 2024 व्यंजनों का दिव्यभोग अभिनंदनीय है। यह भी गर्व का क्षण है कि आपके द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनवाई गई, जिसे एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला। उत्कृट कार्य के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।