नीमच। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कुकड़ेश्वर में गौ सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। प्रखंड उपाध्यक्ष श्री मिश्रीलाल जी और प्रखंड गोरक्षा प्रमुख गोवर्धन जी गुर्जर के नेतृत्व में फूलपुर के ग्रामीणों के सहयोग से गोमाता की सेवा की जा रही है। इस सेवा कार्य में डॉक्टर महेंद्र जी कच्छावा ने अपना विशेष योगदान दिया। उन्होंने कुकड़ेश्वर में बीमार गायों का इलाज कर उनकी सेहत सुधारने में मदद की। महेंद्र जी कच्छावा को कार्यकर्ता जब भी सेवा के लिए बुलाते हैं, वह तुरंत पहुंचकर गोमाता की देखभाल में जुट जाते हैं। गौरतलब है कि यह सेवा कार्य ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास का परिणाम है, जिसमें गौमाता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है। गोसेवा के प्रति यह समर्पण न केवल हिंदू परंपराओं का सम्मान करता है, बल्कि समाज में पशुपालन और संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देता है।
विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा गौ सेवा के लिए विशेष योगदान । @ R_MADHYA_PRADESH
