मध्य प्रदेश के बाघों की प्रसिद्धी दूर दूर तक रही है. यही वजह है कि अब पड़ोसी राज्य भी मध्य प्रदेश के बाघों की दहाड़ सुनना चाहते हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश ने गुजरात को बाघ दिया है. वहीं, अब राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ को भी एमपी के बाघों की दहाड़ सुनाई देगी. दरअसल, प्रदेश की मोहन सरकार इन तीनों राज्यों को 15 बाघ देगी. इसमें छत्तीसगढ़ को 8, राजस्थान को 4 और ओडिशा को तीन बाघ दिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश वन विभाग मुख्यालय के मुताबिक, तीनों राज्यों को बांधवगढ़, पेंच एवं कान्हा टाइगर रिजर्व से ये बाघ भेजे जाएंगे. इनमें छत्तीसगढ़ को दो बाघ और छह बाघिन, राजस्थान को चार बाघिन, और ओडिशा को एक बाघ और दो बाघिन दिए जाएंगे. बाघ और बाघिन के भेजने की प्रकिया पशु चिकित्सकों की टीम की देखरेख में की जाएगी.
राज्य सरकार से मिली मंजूरी बता दें कि छत्तीसगढ़, ओडिशा और राजस्थान सरकार की तरफ से एमपी के बाघों की डिमांड की गई थी. लेकिन राज्य सरकार की तरफ से अब तक ट्रांसफर की मजूंरी नहीं दी गई थी. वहीं, अब जाकर राज्य सरकार की तरफ से पड़ोसी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा को 15 बाघ देने पर सहमति दी गई है.