नीमच। आज नीमच में शिवसेना कार्यालय पर हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शिवसेना के जिला अध्यक्ष ओम भाटी ने कहा कि आज ही के दिन बालासाहेब ठाकरे हम सब को छोड़कर चले गए थे। उनके जाने के बाद सनातन धर्म प्रेमियों के दिलों में राज करने वाली शख्सियत की आज तक पूर्ति नहीं हुई है। बताते चले की 17 नवंबर 2012 को शिव सेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे का निधन उनके निवास स्थान मातो श्री मुंबई में हो गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शिवसेना जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी, रंजन स्वामी, भगतराम नायक, भेरुलाल नायक, हरिश नायक, कैलाश पवार,अशोक कनौजिया,कृष्णा कनौजिय, सुनील कनौजिया, विनोद जोशी, राजू रावत, बद्री माली,परशुराम, देवराय,नंदलाल अहीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।